खगडि़या, अगस्त 3 -- खगड़िया । नगर संवाददाता एनएच 31 समेत विभिन्न थाना क्षेत्र में लूट व बाइक सवार महिलाओं के जेवरात के छिनतई करने के मामले में तीन बदमाशों को अवैध हथियार, लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी राकेश कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस के दौरान बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में महेशखूंट थाना क्षेत्र के भदलय गांव के रहने वाले अमरजीत उर्र्फ अंबा, रणवीर यादव के पुत्र छोटू कुमार व इंग्लिश बन्नी के रहने वाले शंभू चौधरी का पुत्र अंशुमन कुमार उर्फ सुमन कुमार शामिल हैं। इन बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, पांच कारतूस, दो खोखा, लूटे गए पांच मोबाइल, दो सोने की कान की बाली व घटना में प्रयुक्त की जाने वाली एक बाइक बरमद की गई है। एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम की गई थी गठित: एसपी राकेश कुमार ने बताया कि महेशखूंट थाना क्षेत्र के अगल बगल थाना क...