अंबेडकर नगर, अगस्त 31 -- अम्बेडकरनगर। फास्ट ट्रैक जज प्रथम की अदालत ने राजेसुल्तानपुर थाने में वर्ष-2008 में दर्ज लूट के माल के साथ पकड़े गए आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के मिश्रपुर झोटीपुर निवासी अखिलेश कुमार उर्फ डेल्टा पुत्र सुरेशचंद एवं महराजगंज कस्बा निवासी विजय बेलदार पुत्र रामकिशन बेलदार को चार-चार वर्ष के कारावास के साथ प्रत्येक को 30 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। वहीं बेवाना थाने में वर्ष-2016 में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के अपराध में विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट ने रसूलपुर निवासी मो. अबरार उर्फ मुन्ना पुत्र अली अहमद को चार वर्ष के कारावास के साथ 20 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...