अमरोहा, फरवरी 2 -- अमरोहा। सीजेएम कोर्ट ने लूट की दस साल पुरानी वारदात में हापुड़ जिले के बदमाश को छह साल तीन महीने जेल की सजा सुनाई। दोषी पर दो हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। 22 सितंबर 2015 की वारदात डिडौली कोतवाली क्षेत्र की थी। मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी निवासी अरूण कोहली ने लूट के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि उनकी बेटी और दामाद अपनी चचेरी बहन की सगाई में शामिल होकर अमरोहा से मुरादाबाद अपने घर लौट रहे थे। रात में करीब सवा दस बजे नेशनल हाईवे स्थित गांव हरियाना व श्योनली के बीच से गुजरते समय अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार रूकवाने के बाद हथियारों के बल पर नकदी व आभूषण लूट लिए थे। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद छानबीन में जुटी डिडौली पुलिस ने मामले में हापुड़ जिले के धौलाना थाना क्षे...