रुडकी, अप्रैल 10 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गंगनहर पटरी पर सोलानी पुल के निकट गुरुवार की तड़के पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरा बदमाश फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि दोनों रुड़की क्षेत्र में हुई लूट की घटना में शामिल हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरुवार को तड़के सिविल लाइन्स कोतवाली की पुलिस सोलानी पुल के निकट वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस को एक स्कूटी पर दो संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब इनको रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी की। बदमाश स्कूटी को छोड़कर दोबारा फायरिंग करते हुए भागने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...