अमरोहा, मई 18 -- दंपति की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर आभूषण लूटने की वारदात में शामिल दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूटी गई हसली बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकरौली मिलक निवासी रिंकू अपनी पत्नी पूजा के साथ गुरुवार रात आदमपुर माजरा से दावत खाकर बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान तीसरे मील के नजदीक लिंक मार्ग पर पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश आए और दंपति की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। बदमाशों ने रिंकू की पत्नी पूजा से सोने के आभूषण लूट लिए। रिंकू ने भीड़ की मदद से एक बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था जबकि दो बदमाश भाग निकले थे। हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ मीरा की रेती निवासी बबलू पुत्र फूलचंद, भूरा पुत्र प्रकाश...