मेरठ, दिसम्बर 30 -- भावनपुर और स्वाट टीम की सोमवार रात परीक्षितगढ़ में लूट के मुकदमे में फरार 25 हजार के इनामी बदमाश प्रिंस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाश से तमंचा, कारतूस और 29 हजार रुपये बरामद किए हैं। 18 नवंबर को परीक्षितगढ़ निवासी विपिन के नौकर शेर मोहम्मद से चार बदमाशों ने स्कूटी रोककर डेढ़ लाख रुपये लूटे थे। पुलिस की जांच में यश, विपिन, ललित, प्रिंस और विशाल का नाम सामने आया था। पुलिस विपिन, यश, ललित, विशाल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सोमवार शाम भावनपुर पुलिस रिंग रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। बिना नंबर की बाइक को रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। भटीपुरा निवासी इनामी प्रिंस पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया घायल बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था। लूट के मुकदमे मे...