जौनपुर, सितम्बर 12 -- बरसठी,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अर्सी नदी पुलिया के समीप गुरुवार की शाम को स्कूल से घर जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने लूट की मंशा से हमला कर दिया। लूट में असफल होने पर शिक्षक की पिटाई कर दिया। इससे शिक्षक के एक हाथ की अंगुली टूट गई। उन्हें प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मछलीशहर थाना क्षेत्र के दाऊदपुर गांव निवासी लालचंद पाल बरसठी ब्लॉक के घनापुर गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक है। वह गुरुवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह कोहड़ा गांव के अर्सी नदी पुलिया के पास पहुंचे सरपत के झुरमुट की आड़ में अपाचे बाइक सवार तीन लोग ओवरटेक कर रोक कर छिनैती का प्रयास किया लेकिन उसमें असफल होने पर शिक्षक की पिटाई करने लगे। शिक्षक बाइक छोड़ चिल्लाते हुए खेत म...