अररिया, अगस्त 15 -- गिरफ्तार बदमाश पूर्णिया और मधेपुरा जिले का है रहने वाला ट्रैक्टर चालक लूट कांड में लाइनर की भूमिका निभाने वालों को किया जा रहा है चिह्नित: एसपी अररिया,निज संवाददाता ट्रैक्टर चालक को गोली मारकर रुपए लूट कर भाग रहे बदमाश को तीन हथियार और सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश पूर्णिया और मधेपुरा जिले का रहने वाला है। यह जानकारी गुरुवार को एसपी अंजनी कुमार ने पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का पूर्व से आपराधिक इतिहास है।उन्होंने कहा कि बुधवार को किशनगंज जिला के बहादुरगंज,सतल निहाल भाग, वार्ड संख्या 14 के रहनेवाले मो कदर ट्रैक्टर बीआर 37 जीए 7988 पर सरिया लोड कर अररिया के पलासी बाजार के व्यवसायी कार्तिक भगत के गोदाम में अनलोड किया।दुकानदार से तीन लाख 22 हजा...