बाराबंकी, जनवरी 29 -- बाराबंकी। थाना व कस्बा टिकैतनगर के मोहल्ला सरावगी में रविवार की रात घर में घुसे चार बदमाशों ने रिटायर्ड डाककर्मी को बंधक बनाकर घर में रही 40 हजार रुपये नगदी, कान की बाली व दो मोबाइल लूट ले गए थे। अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। थाना व कस्बा टिकैतनगर के मोहल्ला सरावगी निवासी रामविलास शुक्ल (60) डाक विभाग में कार्यरत थे। सेवा निवृत्त होने के बाद वह पत्नी पूनम देवी व पौत्री प्रियांशी के साथ कस्बे में रहते थे। बेटे व बहू बाहर रहते हैं। रविवार की रात को सभी अपने-अपने कमरों में सो गए। सोमवार की भोर करीब पांच बजे जब पूनम देवी की नींद खुली तो देखा पति के कमरे की लाइट जल रही थी। वह जब उनके कमरे में पहुंची तो देखा पति राम विलास जमीन पर पड़े थे। उनके दोनों हाथ व पैर बंधे थे। मुंह पर भी क...