मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मोतीहारी में हुई लूट के मामले में वहां की पुलिस ने सोमवार को अहियापुर के भिखनपुर में छापेमारी कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनके ठिकाने से पुलिस के द्वारा एक करोड़ रुपये के गहने की बरामदगी की चर्चा है। हालांकि, पुलिस इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं कर रही है। मोतिहारी पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है। बताया जा रहा है कि मोतिहारी पुलिस ने बीते दिनों लूट के एक मामले में एक लाइनर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने अपने साथियों के मुजफ्फरपुर में छिपे होने की जानकारी दी। उसी आधार पर मोतिहारी पुलिस ने यहां अहियापुर थाने से संपर्क किया और दोनों जगहों की पुलिस टीम ने संयुक्त छापेमारी की। मोतिहारी पुलिस की टीम सोमवार की सुबह ही अहियापुर थाने पर पहुंच गई थी। फिर यहां की पुलिस के सहयोग से पहले भि...