कानपुर, नवम्बर 8 -- कानपुर दक्षिण। बर्रा पुलिस ने लूट और मारपीट के मामले में चार साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी शिवम वाल्मीकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि छह सितंबर 2021 को चकेरी के जवाहरपुरम निवासी आलोक मिश्रा दोस्त प्रिंशु शुक्ला के साथ कार से बर्रा छह निवासी अमन साहू के घर गए थे। वहां पास में नशे में धुत खड़े विकास बंगाली, राजन दीक्षित, पंकज, शंकर, रोहित उर्फ छोटू, अंकित, प्रशांत, शिवम, शंकर, रवि व चार अज्ञात लोगों ने आलोक के साथ गली-गलौज की थी। विरोध पर मारपीट कर 4500 रुपये जेब से निकाल लिए थे। जब आलोक के रिश्तेदार बर्रा विश्वबैंक जे सेक्टर निवासी आशीष त्रिपाठी पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट कर गले से सोने की चेन तोड़ ली थी। इसी मामले में बर्रा-दो निवासी शिवम वाल्मीकी वांछित था, जिस पर 25...