पाकुड़, अगस्त 5 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरणपुर-कोटालपोखर मुख्य मार्ग में भंडारों गांव में बीते सोमवार को हुई सीएसपी संचालक के स्टाफ से छिनतई मामले में कर्मी के लिखित शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। दर्ज केस में पीड़ित प्रह्लाद कुमार साहा ने उल्लेख किया है कि बीते चार वर्षों से वो जामबाद निवासी माणिक भंडारी के यहां सीएसपी में कार्य करते हैं। चार अगस्त को महारो एसबीआइ ब्रांच से वो पैसे निकाल कर वापस सीएसपी ही आ रहे थे कि इसी बीच भंडारों क्रशर के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक में सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने धक्का मारकर उसके बाइक को रोकवा दिया। इस क्रम में महारो बैंक से निकाले गए चार लाख रुपये जो बैग में भरे थे उसे हथियार के बल पर लेकर भाग निकले। साथ ही उनका मोबाइल भी लेक...