सीतामढ़ी, जून 21 -- पुपरी। लूटकांड को लेकर पुपरी थाने में दर्ज 496/24 के नामजद फरार आरोपी के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है। मामले में थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह व अनुसंधानक एस आई वीरेंद्र कुमार सिंह ने रुन्नी सैदपुर पुलिस के सहयोग से गोरिगमा गांव में आरोपी सुरेंद्र सिंह के पुत्र मुकेश सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फाइनेंस कर्मी से दिसंबर 2024 में लूट की घटना झझिहट में घटी थी। जिसमें फाइनेंस कर्मी पवन कुमार साह ने थाने में एफआईआर कराई है। जिसमें फाइनेंस के पूर्व कर्मी मुकेश सिंह व अन्य को आरोपी बनाया गया है। आरोपी के फरार रहने की स्थिति में कोर्ट के आदेश पर आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...