मेरठ, नवम्बर 20 -- परीक्षितगढ़। नगर में मंगलवार को हुई व्यापारी के नौकर के साथ लूट के मामले में पुलिस अभी खाली हाथ है। वहीं, पुलिस ने बुधवार को नगर और आसपास के गांवों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर बदमाशों की जानकारी करनी चाही मगर कोई सफलता नहीं मिली है। मंगलवार को नगर के डिग्री कॉलेज के पास बालाजी आटा चक्की के मालिक लखमीचंद जिंदल के नौकर शेरदीन से अज्ञात बदमाशों ने उसकी स्कूटी लूट ली थी जिसमें डेढ़ लाख रुपये भी रखे हुए थे। सूचना पर एसपी देहात अभिजीत सिंह, सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। वहीं, पुलिस को शीघ्र घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया था। वहीं, बुधवार सुबह एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कस्बा चौकी इंचार्ज राजकुमार सिंह को तलब कर घटना की विस्तार जानकारी लेते हुए शीघ्र ही खोलने के निर्देश दिये थे। इस मामले में उच्चाधिक...