हजारीबाग, मई 17 -- केरेडारी। प्रतिनिधि लूटपाट कांड में केरेडारी पुलिस ने शुक्रवार को तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।इस मामला को लेकर थाना प्रभारी विवेक कुमार ने कहा है कि 14 मई की रात कोदवे मोड़ के पास एक व्यक्ति के साथ अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था।लूट पाट में एक मोटरसाइकिल एवं मोबाइल को लूट कर अपराधी फरार हो गए थे।इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को मिली। पुलिस ने घटना स्थल पंहुचकर पीड़ित व्यक्ति के साथ छानबीन किया । इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने थाना में लिखित आवेदन दिया।आवेदन के आधार पर थाना में मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया।इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।साथ ही चोरी की गई मोटरसाइकिल एवं मोबाइल को बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए तीन व्यक्तियों में तिर्बिनी कुमार महतो,पिता जीतन ...