सहारनपुर, जून 28 -- सहारनपुर। पेट्रोल पंप की डेढ़ लाख की रकम हड़पने को मैनेजर ने लूट की झूठी सूचना दी। पुलिस छानबीन में मामला फर्जी निकला। पेट्रोल पंप मैनेजर को हिरासत में लिया हौ। थाना नानौता क्षेत्र में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर रविंद्र सिंह का चंद्रभान फिलिंग स्टेशन नाम से पेट्रोल पंप है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पैट्रोल पंप के मैनेजर गांव बरसी निवासी सौरभ ने शुक्रवार की दोपहर पुलिस को सूचना दी कि वह पेट्रोल पंप का डेढ़ लाख रुपये लेकर जब नानौता स्थित केनरा बैंक में जमा करने जा रहा था तो जैन मंदिर के निकट अलग-अलग बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया और सिर पर वार कर बैग में रखे डेढ़ लाख रुपये लूटकर गांव खुढाना की तरफ फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना नौबस्ता पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे गए। घायल मिले पे...