संवाददाता, अक्टूबर 4 -- UP Police Encounter: यूपी के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूटपाट में वांछित मुख्य आरोपी एक लाख के इनामी मेहताब को पुलिस ने शुक्रवार देर रात परसोली के जंगल में मुठभेड़ में मार गिराया। बदमाश के पास एक पिस्टल, रिवॉल्वर, बाइक और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक मेहताब एक शातिर अपराधी था। उस पर मुजफ्फरनगर में लूट, डकैती और रंगदारी सहित 18 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सर्राफा कारोबारी दादा-पोते से 10 लाख के जेवरात लूट कर सनसनी फैला दी थी। पुलिस मेहताब के दो साथियों को पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बुढ़ाना में एसडीएम आवास के पीछे रहने वाले नेमचंद वर्मा 14 सितम्बर को अपने पोते शिवम के साथ बाइक द्वारा अपनी दुकान पर गांव हबीबपुर सीकरी जा रहे ...