संवाददाता, अगस्त 17 -- यूपी के लखनऊ में बड़े सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तेलीबाग स्थित वरदानी हनुमान मंदिर के पास शनिवार रात जन्माष्टमी उत्सव मनाने के लिए भक्तों की भीड़ जमा थी। उत्सव में लगे लोगों को एक तेज रफ्तार एसयूवी ने रौंद दिया। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। एसयूवी के लोगों को रौंदता देख वहां अफरा तफरी मच गई। इसी बीच बचकर भागने के लिए ड्राइवर ने बैक गेयर लगा दिया और एसयूवी पीछे दौड़ा दी। लोगों की भीड़ ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कई जिलों में अपहरण, लूट और चोरी के आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार तेलीबाग स्थित वरदानी मन्दिर पर शनिवार देर रात 12 लोग कृष्ण जन्मोत्सव मना रहे थे। त...