नोएडा, मई 29 -- नोएडा, संवाददाता। ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के गैंगस्टर समेत दो शातिरों से गुरुवार तड़के पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। दूसरे को कांबिंग के दौरान दबोचा गया। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गुरुवार सुबह फेज-दो थाना की पुलिस टीम सेक्टर-81 के पास जांच कर रही थी। इस बीच बाइक सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। दोनों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों बचकर ईदगाह रोड की ओर से भागने लगे। पुलिस ने शक होने पर पीछा करना शुरू किया। कुछ दूर जाकर खुद को घिरा हुआ पाकर एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। डीसीपी ने बताया कि उसकी पहचान अलीगढ़ के मीरपुर गां...