मेरठ, फरवरी 18 -- एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने सोमवार को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी माधवपुरम चौकी इंचार्ज अभय कुमार को लूट की घटना छुपाने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया है। ब्रह्मपुरी माधवपुरम निवासी युवती निशा परतापुर फैक्ट्री में रिसेप्शन की नौकरी करती है। सोमवार शाम को घर लौट रही निशा जब माधवपुरम गेट के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशो ने युवती से मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पीड़िता ने पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लुटेरों की तलाश की जा रही है, जल्दी पूरी वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...