गाजीपुर, जून 16 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुहवल थाने की पुलिस ने सोमवार को लूट को अंजाम देने जा रहे शातिर बदमाश को कालूपुर त्रिमुहानी से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा और दो कारतूस और बाइक बरामद हुई। सुहवल थाने की पुलिस क्षेत्र के हमीद सेतु के कालूपुर त्रिमुहानी पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बदमाश बाइक से किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है। एक बाइक पर सवार होकर युवक आता हुआ दिखा। पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे धर दबोचा। उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए बदमाश की पहचान प्रियांशु यादव जमानियां कोतवाली क्षेत्र के फईपुर निवासी फईपुर कोतवाली जमनियां के रूप में हुई। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह शौकिया बदमाश बनना चाहता था। उसके साथ कुछ और साथी काम करते हैं। ...