सीतामढ़ी, मई 12 -- शिवहर, हिप्र। शिवहर पुलिस ने अंतर जिला बदमाश गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों बदमाश बीते दिनों जिले के शिवहर सदर थाने के सुगिया कटसरी गांव में हुए डांका कांड में शामिल था। उक्त उक्त कांड में लूटी गयी सामग्री भी बरामद की है। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सुगिया कटसरी गांव के रंजीत साह के घर बीते 8 मई को हुए कांड का पर्दाफाश हो गया है। उक्त कांड को अंतर जिला बदमाश गिरोह के सरगना कुख्यात दरभंगी सहनी गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया था। उक्त मामले में गिरोह के सरगना दरभंगी सहनी साहित तीन को गिरफ्तार किया गया है। दरभंगा सहनी पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र के सुगा पीपर गांव का निवासी है। उस पर शिवहर के अलावा पूर्वी चंपारण एवं सीतामढ़ी जिलों में अब तक 9 से अधिक कांड दर्ज होने की जा...