चतरा, अक्टूबर 27 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि । सिमरिया पुलिस ने देल्हो घाटी में हथियार के बल पर लुट पाट करने वाले चार लुटेरों को लूट के समान के साथ गिरफ्तार करने में सफल रही है। एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल ने सिमरिया थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 9 अक्टूबर की शाम देल्हो घाटी में दो बाइक सवार तीन लोगों से अपराधियों ने हथियार के बल पर मोबाइल व पैसे की लूटपाट के घटना को अंजाम दिया था। इस बाबत भुक्तभोगियों ने सिमरिया थाना कांड संख्या 174/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसपी सुमित अग्रवाल ने कांड के उद्भेदन हेतू एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया था। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चतरा के गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों में से 4 अपराधक...