कौशाम्बी, सितम्बर 5 -- मंझनपुर, संवाददाता लूट का शिकार हुए कोर्रों निवासी सर्राफ ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को उसने एसपी को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने जांच कराने की बात कही है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोर्रों निवासी सराफा कारोबारी दीपक वर्मा का कहना है कि उसकी दुकान फैजीपुर में हैं। 17 अगस्त को वह बैग में सोने व चांदी के गहने लेकर बाइक से दुकान जा रहा था। कोर्रो स्थित ससुर खदेरी नदी के पुल पर दो बाइक से आए पांच बदमाशों ने गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया था और आभूषण से भरा बैग लूट ले गए। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। हफ्तेभर पहले पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी हिमांशु निवासी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार करते हुए दावा किया था कि लूटे गए दो किग्रा 650 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। कारोबारी का कहना है कि ...