मेरठ, जुलाई 29 -- ऋषिकेश से दिल्ली जा रही ट्रेन में सोमवार दोपहर सनसनीखेज वारदात अंजाम दी गई। ट्रेन के गेट पर बैठे युवक पर कुछ लुटेरों ने फोन लूट के इरादे से डंडे से हमला किया। युवक के सिर और हाथ पर डंडा इतनी तेज लगा कि वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। इस दौरान आरोपी मोबाइल लूटकर फरार हो गए। युवक घायल हालत में रेलवे रेलवे ट्रैक के किनारे काफी देर पड़ा रहा। कुछ स्थानीय युवकों ने घायल को अस्पताल भर्ती कराया , जिसके बाद वारदात का खुलासा हुआ। सहारनपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र के सांवत खेड़ी निवासी 26 वर्षीय राहुल खेती करता है। फिलहाल राहुल कंकरखेड़ा क्षेत्र में भमौरा गांव में अपने मामा के यहां आया हुआ था। राहुल के गाजियाबाद निवासी दोस्त के भाई की कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी और सोमवार को तेरहवीं की रस्म थी। इसी में शामिल होने के लिए राहुल ऋषिकेश...