मेरठ, जुलाई 21 -- मेरठ/परीक्षितगढ़। सिंधावली निवासी दो युवकों को टाइल्स लगाने के बहाने परीक्षितगढ़ बुलाकर बंधक बनाया गया और एक युवक की हत्या कर लाश नहर में फेंक दी। दूसरे युवक को हाथ पैर बांधकर खेत में फेंक दिया गया। बंधनमुक्त होकर युवक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वारदात का पता लगा। पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि शव को आसिफाबाद नहर में फेंक दिया है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर लिया। गुमशुदगी को हत्या में तरमीम कर मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि लूट के इरादे से हत्या की गई है। सिंधावली निवासी मोहसिन और आस मोहम्मद दोनों टाइल्स और पत्थर लगाने का काम करते हैं। मोहसिन के मोबाइल पर परीक्षितगढ़ के जाकिर ने एक मकान में टाइल्स लगाने की बात कह कॉल किया था। शुक्रवार को जेल चु...