बाराबंकी, मई 24 -- रामनगर (बाराबंकी)। क्षेत्र में ग्राम जुड़ौरा फार्म हाउस में लूट के मामले में वांछित दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दोनों बदमाशों पर एसपी ने 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपियों के पास से एक तमंचा, नगदी व लूट में प्रयोग किया गया डंडा बरामद किया गया है। रामनगर थाना के जुड़ौरा फार्म हाउस में 26 मार्च की रात हमला कर लूट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसमें पुलिस ने तीन बदमाशों निखिल तिवारी पुत्र स्व. अरविन्द तिवारी निवासी किदवई नगर थाना बाबूपुरवा जनपद कानपुर नगर, अर्जुन सिंह पुत्र राम देव उर्फ मुंशी निवासी ग्राम जुड़ौरा थाना रामनगर व वकील पुत्र खलील निवासी ग्राम लोधौरा थाना रामनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के दौरान लूट में अचल सिंह पुत्र स्व. योगेन्द्र सिंह न...