दरभंगा, नवम्बर 5 -- बिरौल। फाइनेंस कंपनी के ड्ट्रिरीब्यूटर से लाख से अधिक रुपए की लूट के मामले में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पीड़ित युवक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छापामारी शुरू कर दी गई है। मंगल वार कीरात भर की सघन छापामारी में आधा दर्जन से अधिक संदग्धि लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रहा है। मालूम हो कि हाटी पिपरा सड़क के सोनवर्षा पुल पर मंगलवार को दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने पस्टिल के बल पर 3 लाख 22 हजार रुपए से भरी बैग लूट कर भाग निकले। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ ने दल बल के साथ घटनास्थल की जांच कर कार्रवाई शुरू की है। इस मामले में पीड़ित पोखराम गांव के काली कांत चौधरी के पुत्र प्रेमचंद्र चौधरी ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरोध मामला दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष पुनि चंद्र मणि कुमार ने बताया कि गहन छाप...