अमरोहा, अगस्त 31 -- गाजियाबाद के लोहा कारोबारी के यहां से मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने क्षेत्र के एक अस्पताल में पहुंच कर जांच-पड़ताल की। अस्पताल के सामने से कार को कब्जे में ले लिया गया। एक आरोपी को पुलिस अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पूर्व गाजियाबाद क्षेत्र के एक लोहा कारोबारी के यहां मोबाइल की लूट हुई थी। हालांकि, बताया जा रहा है कि क्षेत्र के कई बदमाश बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने गए थे लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके तो मोबाइल लूट लिया। इस मामले में लोहा कारोबारी को अपने नौकर पर शक हुआ तो उसने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कई लोगों के नाम बताए। इसके आधार पर गाजियाबाद पुलिस शुक्रवार शाम नगर के रहरा रोड स्थित एक अस्पताल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों...