बांदा, जनवरी 14 -- बांदा। संवाददाता नगर कोतवाली क्षेत्र के निम्नी पार निवासी एक युवक बाहर की पुलिस ले गई। जिसको लेकर उसके परिजन चितिंत हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आजमगढ़ में हुई एक लूट के मामले में मंगलवार को दबिश देकर संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए ले गई है। इसमें तीन आरोपी पकड़े गए हैं जिसमें जिले के निवासी युवक का भी नाम आया है। कहा कि जा रहा है लूट के माल में युवक भी शामिल था। परिजनों ने इसकी शिकायत आईजीआरएस पर भी की है। हालांकि जिले के अधिकारी इस मामले में बोलने से कतरा रहे हैं। शहर के निम्नीपार मोहल्ला निवासी व्यक्ति जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि मंगलवार को सादी वर्दी में उनके घर पांच से छह लोग आए और तलाशी लेकर युवक के दोनों हाथ बांधकर को अपनी जीप में डाल लिया। महिलाओं ने विरोध पर रिवाल्वर तान दी। इस द...