पूर्णिया, जुलाई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लूट के मामले को हल्के में लेने वाले किशनगंज जिले के दो थानेदारों को महंगा पड़ा है। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। मामला 20 जुलाई का बताया जा रहा है। जिसमें एक राजनीतिक पार्टी के बैनर लगी कार से बदमाशों ने एक सब्जी कारोबारी से मारपीट एवं लूटपाट की थी। सूचना के बावजूद गर्वनडंगा थानाध्यक्ष पुअनि रविशंकर कुमार एवं पौआखाली पुअनि आशुतोष कुमार मिश्र की शिथिलता सामने आई थी। किशनगंज एसपी ने मामले की जांच करवाई थी। जांच में यह बात सामने आया कि गर्वनडंगा थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर जाने की बात तो स्वीकारी थी, परन्तु थाना की दैनिकी में कहीं इसकी प्रविष्टि नहीं की गई थी। यही हाल पौआखली थानाध्यक्ष का भी रहा। दोनों थानाध्यक्षों ने किसी भी वरीय अधिकारी को सूचना नह...