सीवान, जुलाई 13 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बगौरा गांव के न्यू मार्केट स्थित प्रिंस ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार में दिन दहाड़े हुई लूट की सूचना मिलने के बाद शनिवार को पूर्व विधायक सह सांसद पति रमेश सिंह कुशवाहा व्यवसायी से मिले। उन्होंने ने व्यवसायी दिलीप कुमार से घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने व्यवसायी को आश्वासन दिया कि हर हाल में अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे। हम एसपी से बात करेंगे। शीघ्र ही इस लूटकांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व जिलापार्षद हितेश कुमार, पूर्व जिलापार्षद बीरेन्द्र शर्मा, विजय प्रसाद वर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, बीडीसी सदस्य अजय यादव, योगेंद्र यादव, जयप्रकाश प्रसाद, लालबाबू कुशवाहा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...