शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- बंडा, संवाददाता। बंडा पुलिस ने लूट के बाद युवक की हत्या का छह माह के बाद खुलासा किया है। मामले में चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नाजायज असलाह व घटना में प्रयुक्त बांका व बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बंडा क्षेत्र के पुवायां रोड पर टोल प्लाजा के आगे ग्राम बसन्तापुर के पास 7 जुलाई 2024 को पुवायां क्षेत्र के भटपुरा चंदू निवासी शिवम कुमार की लूट के बाद हत्या कर दी गयी थी। शिवम की नानी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। घटनास्थल पर शिवम का मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद नहीं हुए थे। पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा गहन विवेचना की गई। तब छह माह बाद पुलिस को पता लग पाया कि शिवम कुमार के साथ लूट के इरादे से हत्या करने व...