अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़, संवाददाता। गोंडा क्षेत्र के गांव जाखुर में शुक्रवार को हुई लूट की शिकायत लेकर थाना गोंडा पहुंचे ग्रामीणों में शामिल एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार तीन दिन पहले बुजुर्ग के नाती से मारपीट हुई थी। इसमें मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, जबकि उसी आरोपी ने लूट भी कर डाली। इसके चलते बुजुर्ग ग्रामीणों के साथ थाने गए थे। वहां अचानक गश खाकर गिर गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ठंड के चलते बुजुर्ग की मौत हुई है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट आया है। हालांकि रात में ही पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया। एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। गांव जाखुर निवासी अजय कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया ...