लखनऊ, अक्टूबर 1 -- गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर-6 में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार सुबह एक फिटनेस ट्रेनर को रोक कर मोबाइल व बाइक लूटने की कोशिश की। विरोध पर उसे सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा। इससे उसके कंधे की हड्डी टूट गई। राहगीरों ने दो बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक बदमाश भाग निकला। जख्मी फिटनेस ट्रेनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेनर के पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटना लूट का प्रयास नहीं है, बल्कि दो पक्षों में मारपीट का मामला है। कार्रवाई की जा रही है। थाना क्षेत्र के सेक्टर-6 स्थित मलेसेमऊ निवासी बरजोर सिंह के मुताबिक बेटा रंजीत सिंह यादव फिटनेस ट्रेनर है। 30 सितंबर की सुबह करीब साढ़े सात बजे रंजीत सिंह ओमेक्स आर-2 में जिम जा रहा था। रास्ते में तीन बदमाशों...