प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 5 -- वैशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मऊआइमा से बाइक से घर लौट रहे बाइक सवार से रविवार रात गांव की नहर पटरी पर लूट का प्रयास किया गया। चार युवक उन्हें रोककर मोबाइल छीनने लगे। उनके शोर पर पहुचे गांव के लोगों ने एक किशोर को पकड़कर उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित ने मामले में चार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मानधाता के मझिगवां निवासी मो. जमील रविवार शाम मऊआइमा गए थे। रात करीब नौ बजे बाइक से लौटते समय की नहर पुलिया के पास खड़ी के बाइक के पास मौजूद चार लोगों ने उन्हें रोक लिया। एक युवक सामने आकर रास्ता रोक लिया। अन्य पीछे से उनका मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। यह देख मो. जमील शोर मचाते हुए तेजी से भागे तो गांव के लोग चारों ओर से दौड़ पड़े। लोगों ने एक किशोर को पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य भाग निकले। पकड़े गए किशोर की पिटाई...