पाकुड़, अगस्त 1 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। लूट के प्रयास में असफल रहे दो अपराधियों में से एक अपराधी को पुलिस ने देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान बिहार के पटना रामकृष्ण थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकृष्णा गांव निवासी रिशु रंजन के रूप में हुई है। इसकी जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 31 जुलाई को सूचना मिली थी कि शहरकोल बायपास रोड पर दो अपराधी के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के महुआडांगा के रहने वाले विश्वजीत कर्मकार से बाइक लूटने का प्रयास किया जा रहा था। जिसमें अपराधी कामयाब नहीं हो पाया। इस दौरान अपराध कर्मियों ने गोली भी चलाई और भाग निकला। इसके बाद पीड़ित विश्वजीत कर्मकार ने नगर थाना पुलिस को उनके साथ हुई घ...