शामली, दिसम्बर 9 -- भूरा-बराला मार्ग पर जंगल में हरियाणा निवासी परवेज के शव मिलने के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि युवक की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके ही साथियों ने लूट के पैसों के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद की थी। हत्या के बाद मृतक के शव के पास तमंचा रखकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गत तीन दिसंबर को कैराना क्षेत्र के भूरा-बराला मार्ग पर हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र के गांव राणा माजरा निवासी परवेज (26) का गोली लगा शव मिला था। मृतक के भाई अरमान की ओर से आसिफ व शोयब तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। घटना में सनौली क्षेत्र के गांव गढ़ीबेसक निवासी आसिफ को गिरफ्...