बरेली, जुलाई 31 -- आंवला। पूर्णागिरी से लौट रहे दंपति पर बदमाशों ने हमला कर दिया। मारपीट कर लूटपाट की और महिला की हत्या कर दी। मगर पुलिस जांच में सिर्फ हत्या करने की बात सामने आई है। महिला के पति की भूमिका संदिग्ध है, पुलिस उसकी जांच कर रही है। बदायूंए थाना बजीरगंज के गांव ब्योली के रहने वाले ओम शरन मौर्य बुधवार रात अपनी पत्नी अमरावती के साथ पूर्णागिरि से दर्शन कर लौट रहा था। रात में देर होने के कारण पर उसने आंवला के गांव मोतीपुरा से अपनी ससुराल से साले की मोटरसाइकिल ले ली। आरोप है कि बाइक से पत्नी संग बदायूं जाते समय आंवला वजीरगंज रोड पर रात्रि करीब 12:45 बजे कंथ्री गांव के निकट तीन-चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाश उनके साथ छीना झपटी करने लगे। उनकी पत्नी ने विरोध जताया तो उसे किसी धारदार हथियार से मारा और बदमाश नकदी व जेवर लूटकर भाग...