नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, का.सं.। जाफराबाद पुलिस ने सोमवार को पिस्टल के बल पर लूटपाट करने वाले तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मौजपुर निवासी आरिफ, फैजान उर्फ साहिल व अनस उर्फ अयान के रूप में हुई है। फैजान पर 19, अनस पर सात व आरिफ पर दो मामले पहले से दर्ज हैं। आरोपियों ने गुरुवार को मौजपुर इलाके में घर के बाहर मोबाइल में वीडियो देख रहे शख्स के साथ पिस्टल के बल पर लूट करने की कोशिश की थी। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों में से एक ने उनके पैर के पास गोली चला दी। इसके बाद आरोपी उससे 1700 रुपये लूटकर फरार हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...