भभुआ, जुलाई 29 -- घायल व्यवसाई के भाई के बयान पर सोनहन थाने में तीन बदमाशों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, एसपी-डीएसपी ने की मामले की जांच कुदरा के पुसौली बाजार से दुकान बंद कर दो भाई लूना से लौट रहे थे घर मिरियां व कनपरा गांव के बीच पीपल पेड़ के पास 7:30 बजे हुई घटना (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोनहन थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम बदमाशों ने लूट के दौरान आभूषण व बर्तन व्यवसाई गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल 25 वर्षीय युधिष्ठिर सेठ किरकला गांव निवासी रामेश्वर सेठ का पुत्र है। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन बेहतर इलाज कराने के लिए उन्हे लेकर बनारस चले गए। बीएचयू के ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में घायल व्यव...