आजमगढ़, जनवरी 16 -- आजमगढ़, संवाददाता। पवई थाना की पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्र के इमली महुआ गांव में अंडरपास से लूट के जेवर के साथ तीन अंतर्जनपदीय बदमाशों को पकड़ा है। उनके पास से लूट के 2.32 लाख रुपये के जेवर, पांच हजार नकदी और तमंचा कारतूस बरामद हुआ। पवई थाना के उप निरीक्षक गोपाल ने इमली महुआ गांव के अंडर पास से शहनवाज उर्फ शेरू निवासी गहजी (भकुही) थाना अहरौला, देवेन्द्र कुमार निवासी विशुनपुर थाना अहरौला, हृदय नारायण निषाद निवासी लेदौरा (बलुहवा) थाना अहरौला को गिरफ्तार किया। एएसपी ग्रामीण चिराज जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने फरवरी 2025 में फतेहपुर जनपद के ललौली थान क्षेत्र के हरियापुर स्याही तालाब के पास एक व्यक्ति से 5-6 किलो चांदी के जेवर, सोने के जेवर और 50 हजार रुपये नकदी लूट कर फरार हो गए थे। देवेंद्र पर तीन, हृदय नरायन पर छह मु...