मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। हरदी बाजार स्थित एक मोबाइल सेल एंड सर्विस सेंटर में छापेमारी कर मोतीपुर और कथैया थाने की पुलिस ने लूट के चार मोबाइल के साथ संचालक राकेश साह को गिरफ्तार किया है। वह पारू थाना क्षेत्र के मंगुरहिया का रहनेवाला है। प्रभारी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि मोतीपुर थाना में लगातार निजी फाइनेंस कर्मियों से नकद एवं मोबाइल लूट को लेकर पुलिस चौकस थी। कर्मियों से लूटे गए मोबाइल का लोकेशन कथैया क्षेत्र में शो कर रहा था। उसके बाद सशस्त्र बलों के साथ हरदी बाजार पहुंचे, जहां छापेमारी कर चार मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में राकेश साह ने बताया कि लूट के मोबाइल का लुक चेंज कर बेच देता था। उसने बताया कि लूटपाट की घटना में वह भी शामिल होता था। बताया कि बोअरिया, जगरनाथ असनगर, मिश्रौलिया सहित दर्जन भर ज...