धनबाद, जनवरी 1 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास मेन रोड खेतान टावर स्थित श्री जमनादास बिसेसरलाल ऑरनामेंटस में एक करोड़ से अधिक की हुई लूट के मामले में गिरफ्तार चारों अपराधियों को पूछताछ के बाद कतरास पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। जेल भेजे गए आरोपियों में जीतू पवाल, रोहित काले, राहुल आदिवासी, धान सिंह शामिल हैं। इनसे मिले इनपुट के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस दुकान मालिक श्रवण खेतान की लिखित शिकायत पर दर्ज मामले में बाहर गए उनके बेटे रवि खेतान का बयान दर्ज करेगी। रवि खेतान ही बता पाएंगे कि उनकी दुकान से कितने की लूट हुई है। दूसरी ओर घटना की सूचना पर जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा खेतान टावर में लगातार लग रहा है। सांसद ढुलू महतो, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, विधायक शत्रुघ्न महतो, सूरज महतो, चेंबर ऑफ कॉमर्स के ...