गाज़ियाबाद, जून 13 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थानाक्षेत्र में स्टांप विक्रेता से हुई 15 लाख रुपये की लूट के खुलासे के लिए लोनी तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एसीपी से मुलाकात की। एसीपी ने आश्वासन दिया, जिस पर पदाधिकारियों ने कहा कि खुलासे होने पर ही हड़ताल खत्म होगी। लोनी तहसील के स्टांप विक्रेता विशाल गुप्ता से 10 जून की शाम साढ़े छह बजे ऑक्सी होम्ज सोसाइटी के सामने 15 लाख रुपये लूट लिए गए थे। वह तहसील से अपने दो साथियों संग लौट रहे थे। बलेनो कार से आए चार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोकने के बाद कार के शीशे तोड़कर गनप्वाइंट पर वारदात की थी। बदमाश 15 लाख रुपये रखा पानी का थरमस, लैपटॉप व लंच बॉक्स तक लूट ले गए थे। इसके विरोध में 11 जून से ही लोनी तहसील बार एसोसिएशन की ओर से हड़ताल जारी है। शुक्रवार को एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल...