फतेहपुर, सितम्बर 10 -- फतेहपुर, संवाददाता। असोथर थाना के जरौली रोड स्थित नलकूप में सोमवार रात खेत की रखवाली कर रहे किसान 75 वर्षीय अब्दुल सत्तार की हत्या नशेड़ियों ने लूट के इरादे से की थी। पुलिस ने मंगलवार रात सरकंडी रोड नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए लुटी गई मोपेड, नगदी और मोबाईल बरामद करने का दावा किया हैं. पुलिस के अनुसार पकड़ा गया अभियुक्त विजय तिवारी उर्फ पुत्तू तिवारी निवासी गढ़ी मोहल्ला, कस्बा असोथर है। जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल हालत में उसे तुरंत ...