सोनभद्र, जुलाई 10 -- घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कड़ियां मोड़ पर बाइक रोक कर डिग्गी में रखा एक लाख रुपये लूटने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की है। पुलिस ने इस मामले में मिली तहरीर पर दो नामजद समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी राजकुमारी ने थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र जितेंद्र कुमार की बाइक कड़िया मोड़ पर लव कुमार पुत्र मनमोहन, मनमोहन पुत्र धनु निवासीगण ग्राम जयमोहरा थाना संतनगर मीरजापुर तथा तीन अन्य लोगों ने रोक लिया। सभी मिलकर बाइक की चाबी निकाल लिए और डिग्गी में रखा एक लाख रुपये लूट लिए। बताया गया कि घटना बीते 5 माह पहले की है। पीड़ित ने न्यायालय क...