गाज़ियाबाद, जून 23 -- ट्रांस हिंडन। लूट के आरोप में रविवार रात को गिरफ्तार हुए आरोपी ने कौशांबी थानाक्षेत्र में सोमवार तड़के बरामदगी के दौरान पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उससे तमंचा, कारतूस व खोखे के अलावा चेन भी बरामद हुई है। कौशांबी थाना पुलिस ने रविवरा रात दिल्ली के मंडावली निवासी प्रज्जवल ठाकुर उर्फ प्रिंस उर्फ पीयूष उर्फ पूसी को गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस उसे माल की बरामदगी के यूपीगेट के पास ले गई, जहां झाड़ियों में छिपाए तमंचे को निकालकर बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दायें पैर मे गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। माल बरामद कर पुलिस ने आरोपी को प्राथमिक उपचार दिलाया। आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी आकाश अवस्थी निवासी ईस्ट वि...