प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 2 -- कुंडा, संवाददाता। महेशगंज पुलिस और स्वाट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में लूट के एक आरोपी के पैर में गोली लगी तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जबकि उसके साथी को दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल आरोपी का पुलिस इलाज करा रही है। महेशगंज थानाक्षेत्र के जैतापुर में 30 जून की शाम जनसेवा केन्द्र संचालक की स्कूटी से बाइक सवार तीन बदमाश बैग छीनकर भाग गए थे। एफआईआर दर्ज कर पुलिस बदमाशों का पता लगा रही थी। इसी क्रम में शुक्रवार रात महेशगंज पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम महेशगंज के बहोरीपुर नहर पुलिया के पास संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक से आ रहे दोनों अभियुक्त भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो फायरिंग करने लगे। पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में लूट की एफआईआर से संबंधित इनामी...