बुलंदशहर, अगस्त 21 -- थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव बगराई निवासी पंकज कुमार मंगलवार को खुर्जा से गांव लौट रहे थे। झमका से बगराई की तरफ जाने वाले रजवाहे की पटरी पर बाइक सवार चार लोगों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि उसके साथ मारपीट करते हुए 50 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश करने के लिए विभिन्न प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...